इटावा औरैया, जून 6 -- डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने कहा है कि रानी लक्ष्मीबाई योजना में प्रत्येक विद्यालयों में बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण किया जाए। इसके लिए मास्टर ट्रेनर रखा जाए। इस प्रशिक्षण की अवधि 40 मिनट होगी और महिला प्रशिक्षक प्रशिक्षण देंगी। इस संबंध में आयोजित बैठक में डीएम ने कहा कि सभी विद्यालयों में 3 महीने के लिए एक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए प्रशिक्षक को 5 हजार रुपए प्रति माह मानदेय दिया जाएगा। आत्मरक्षा प्रशिक्षण के लिए महिला व्यायाम शिक्षक न होने की दशा में ही खेल में रुचि रखने वाली अन्य महिला शिक्षक को नोडल नामित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्य रजिस्टर में प्रशिक्षक का नाम, पता प्रशिक्षक द्वारा दिए गए प्रशिक्षण का विवरण व प्रशिक्षण दिवस की उपस्थिति दर्ज करें। उन्होंने कहा कि जिस विद्यालय में सौ से अधिक...