इटावा औरैया, सितम्बर 16 -- इटावा, संवाददाता। भरथना क्षेत्र के ग्राम असफपुर में मंगलवार सुबह गांव के एक अधेड़ व्यक्ति का शव पशुबाड़े में फांसी के फंदे से लटकता मिला। घटना की सूचना मिलते ही परिजन व आस-पड़ोस के लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना पर पुलिस भी पहुंची और शव को नीचे उतारकर कब्जे में लिया। रात में अधेड़ को उसकी पत्नी और बेटियों के पीटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। 40 वर्षीय अदीप उर्फ पिंटू पुत्र सुरेंद्र सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। बताया गया कि मृतक के पशुबाड़े में ही सुबह-सुबह उसका शव फंदे से लटकता मिला। इसी बीच, सोमवार देर रात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर व...