इटावा औरैया, अप्रैल 27 -- राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद इटावा व इसके सभी घटक विभागों के कर्मचारियों और शिक्षकों ने पहलगाम में आतंकवादियों के निहत्थे पर्यटकों पर किये गये कायराना हमले में मृत पर्यटकों की आत्मा की शान्ति के लिये कैंडल मार्च निकाला। यहां पक्का तालाब पर कर्मचारी व शिक्षको ने एकत्रित होकर प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर हरिकिशोर तिवारी, ज़िलाध्यक्ष राजेश मिश्रा, ज़िला अध्यक्ष पेंशनरस दिलीप मिश्रा, कार्यवाहक ज़िला अध्यक्ष रिज़वान अहमद, मंत्री पवन श्रीवास्तव की अगुवाई में मार्च निकाला। यह मार्च पक्का तालाब से शुरु होकर शहीद स्मारक नुमाइश पण्डाल तक पहुंचा। शहीद पर्यटकों को अश्रुपूर्ण श्रृद्धान्जलि अर्पित करते हुये 2 मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान रामतेज यादव, अजय मिश्रा, वीरेंद्र, शिक्षक महिला अध्यक्ष कामना सिंह, संघर्ष समिति अध्यक्ष अजय, ...