इटावा औरैया, नवम्बर 9 -- इटावा, संवाददाता। मतदाता सूची के प्रगाढ विशेष पुनरीक्षण अभियान एसआईआर को लेकर राजनैतिक हल्कों में काफी शोर है लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि अभी तक जिले में किसी राजनैतिक दल ने बूथ लेबिल एजेंट बीएलए नहीं बनाए हैं। जिला प्रशासन काे भी बीएलए की कोई सूची नहीं दी गई है जबकि बीएलओ 4 नवम्बर से ही गणना प्रपत्र लेकर घर घर जाने लगे हैं। स्थिति यह है कि राजनैतिक दलों ने एसआईआर पर नजर रखने की कार्यकर्ताओं को हिदायत तो दे रखी है लेकिन अभी तक किसी भी दल ने अपने बीएलए की सूची नहीं दी है। इस बार बीएलए को लेकर जो व्यवस्था की गई है उसमें निर्वाचन आयोग ने सिर्फ बीएलए की सूची को ही पर्याप्त नहीं माना है। राजनैतिक दलों को बीएलए की सूची के साथ ही बीएलए का नाम, पता, मोबाइल नंबर और फोटो भी देना होगा। इसके बाद जिले में भाजपा, सपा, बसपा, क...