इटावा औरैया, नवम्बर 29 -- राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय समसपुर में कॅरियर गाइडेंस मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में राजकीय हाईस्कूल बाउथ की प्रधानाचार्य नीता कटारिया ने कहा कि कौशल विकास के माध्यम से युवा अपने कैरियर की राह आसान बना सकते हैं। जीवन में कैरियर चुनने के कई मौके हैं । जीवन एक खुले आसमान की तरह है। जिसमें जो भी मार्ग चुनना चाहें वह चुन सकते हैं। राजकीय पालिटेक्निक के सुजान सिंह ने पालिटेक्निक से संबंधित डेयरी, टेक्सटाइल्स, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल डिप्लोला पाठ्यक्रमों की जानकारी दी। ।प्रधानाचार्य बबीता कुमारी,,सुनीता कुशवाहा ,रीना कुमारी ने भी अपने विचार रखे। प्रधानाचार्य पूरन सिंह पाल ने सभी का स्वागत किया। संचालन शिक्षक सीता ने किया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...