इटावा औरैया, दिसम्बर 6 -- तहसील समाधान दिवस में भाजपा नेता सुरेश गुप्ता ने राइस मिल से फैल रहे प्रदूषण को गंभीर मुद्दा बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने तहसीलदार नेहा सचान को सौंपे ज्ञापन में बताया कि तहसील परिसर के पास संचालित राइस मिल से जली हुई राख लगातार उड़कर हाईवे और तहसील कार्यालय तक पहुंच रही है। इससे अधिवक्ता, दस्तावेज लेखक, स्टांप विक्रेता सहित अधिकारी-कर्मचारी गंभीर वायु प्रदूषण का सामना कर रहे हैं। ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया कि राख में मौजूद जहरीले कार्बन कण स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक हैं, जिससे सांस संबंधी बीमारियों और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के फैलने का खतरा बढ़ गया है। भाजपा नेता ने कहा कि राइस मिल संचालक को अनेक बार समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन वह किसी भी प्रकार की सुधारात्मक कार्रवाई करने के बजाय दबंग...