इटावा औरैया, दिसम्बर 6 -- जिले वार्षिक उत्सव का स्वरूप इटावा महोत्सव का आगाज रविवार को डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ल करेंगे। ऐतिहासिक 116 वर्ष पुराने महोत्सव का शाम को वेदी पूजन, शहीद स्तंभ पर सलामी के बाद, महोत्सव पंडाल में परम्परागत उद्घाटन किया जाएगा। इसके साथ ही विकास प्रदर्शनी, प्रकाश सजा और साउंड का भी शुभारंभ होगा।जबकि इसके बाद शाम 7 बजे से रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें कबीर कैफे बैंड, लेजर शो व इंडिया गोट टेलेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया है। शनिवार को महोत्सव कैंप में आयोजित प्रेसवार्ता में एडीएम वित्त अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार महोत्सव को सेक्टर और जोन में बांटा गया है। एक तरह की दुकानें एक जगह पर लगाकर अलग-अलग बाजार लगाए जा रहे हैं। जिसमें कपड़ा, क्राकरी, खिलौना बाजार व फास्टफूड जोन आदि को शामिल किया ग...