इटावा औरैया, दिसम्बर 12 -- नारायण धाम स्टेशन रोड पर रविवार को ऑल इंडिया उलेमा व मशाइख़ बोर्ड यूनिट इटावा की ओर से चतुर्थ निःशुल्क नेत्र कैम्प लगेगा। ऑल इंडिया उलेमा व मशाइख़ बोर्ड यूनिट इटावा के जिलाध्यक्ष हाजी शेख शकील अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑल इंडिया उलेमा व मशाइख़ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैय्यद मोहम्मद अशरफ अशरफी अल जीलानी किछौछवी शरीफ के नेतृत्व संस्था चौथी बार निःशुल्क आंखों का कैम्प लगाने जा रही है। हाजी शेख शकील अहमद ने इटावा वासियों से अपील करते हुए कहा कि जो भी बुजुर्ग, महिला, पुरुष, नौजवान अपनी आंखों से परेशान है उन लोगों की आंखों की जांच निःशुल्क होगी और चश्मा व दवा के साथ मोतियाबिंद का ऑपरेशन निःशुल्क किये जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...