इटावा औरैया, जून 1 -- बीएड प्रवेश परीक्षा रविवार को जिले में बनाए गए तीन परीक्षा केंद्रो पर कराई जाएगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई। इन सभी केंद्रो पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत परीक्षा कराए जाने की व्यवस्थाहै। इस परीक्षा में तीनों केंद्रो पर कुल मिलाकर 1336 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए शहर में स्थित के के डिग्री कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया। इन केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा कराई जाएगी ।पहली पाली सुबह 9:00 बजे से और दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगी। पूरी परीक्षा सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में होगी। प्रवेश परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन कैलकुलेटर और इलेक्ट्रॉनिक सामान नहीं ले जाने दिया जाएगा ब्लूटूथ डिवाइस ले जाना भी पूरी ...