इटावा औरैया, मई 4 -- नीट यूजी-2025 चार मई को होगा। इसके लिए जिले में आठ विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया हैं। प्रत्येक केंद्र पर जैमर के साथ ही सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा एक ही पाली में होगी, जो दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी। इसके लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक मजिस्ट्रेट तैनात रहेगा। इसके अलावा कुछ मजिस्ट्रेट आरक्षित श्रेणी में भी रखे गए हैं। जिले के आठ परीक्षा केंद्रों पर लगभग चार हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थी अपना पेन तक नहीं ले जा पाएंगें। उन्हें केंद्र पर ही पेन उपलब्ध करवाया जाएगा। परीक्षा शुरू होने के एक घंटे बाद और समाप्त होने से आधा घंटे पहले तक बायो ब्रेक (शौचालय या बाथरूम में जाना) भी नहीं मिलेगा। नीट 2025 का एनटीए ने त...