इटावा औरैया, नवम्बर 20 -- इन दिनों किसानों के खेतों तक पानी पहुंचने के लिए भोगनीपुर नहर विभाग द्वारा कुडरिया रजवाहा की साफ सफाई का कार्य चल रहा है। जिसमें जेसीबी मशीनों के द्वारा महज रजवाह की साफ सफाई के नाम पर खानापूर्ति किये जाने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जतायी है। किसानों ने रजवाह की सही ढंग से साफ सफाई कराये जाने की मांग की है। ग्राम चन्द्रपुरा के राधेश्याम, पप्पू, श्यामसिंह, तेज सिंह, रिंकू आदि ग्रामीणों ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा भले ही किसानों को सिंचाई के लिए रजवाह व माइनरों की साफ सफाई कराने का काम किया जा रहा हो लेकिन बकेवर इलाके के कुडरिया रजवाह की साफ सफाई के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है। जिससे भोगनीपुर नहर जैतपुरा से पानी रजवाह में कम आयेगा इससे किसानों की फसलें सही ढंग से सिंचित नहीं हो पायेगी। इस पर सरकार भले ही ला...