इटावा औरैया, दिसम्बर 14 -- नगर के मोहल्ला आजाद रोड स्थित आर्यश्यामा इंटर कॉलेज में समाजसेवी स्व शिवनाथ चौधरी की स्मृति में भाविप ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 90 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 55 से अधिक लोगों ने रक्तदान कर मानव सेवा का संदेश दिया। शिविर का शुभारंभ स्व. शिवनाथ चौधरी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सैफई के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो.डॉ. एसपी. सिंह तथा विशिष्ट अतिथि सीनियर कंसल्टेंट डॉ. यतेंद्र मोहन, चेयरमैन अजय यादव गुल्लू और प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह उपस्थित रहे। अतिथियों ने रक्तदान को जीवनदान बताते हुए इसे समाज के प्रति सबसे बड़ी सेवा बताया और लोगों से नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की। उप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई की चिकित्सकीय टीम ने व्...