इटावा औरैया, मई 5 -- भरथना कोतवाली क्षेत्र के चंदपुरा सिंह के रहने वाले आरामौतार दिवाकर ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि वर्ष 2016 में कुछ लोगों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया था। जिसका मामला कोर्ट में चल रहा है। आरोपी मुकदमे में जबरन राजीनामा कराना चाहते हैं। शनिवार शाम तीन बाइकों पर सवार छह लोग आए और हमला लाठी-डंडो से हमला कर दिया। मारपीट में रामौतार दिवाकर और उसके दो बेटे प्रमोद दिवाकर व शोभित दिवाकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट के बाद आरोपी बाइक छोड़कर भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और बाइकों को कब्जे में लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...