इटावा औरैया, मई 5 -- निर्धनतम परिवारों की खुशहाली के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जीरो पॉवर्टी अभियान के तहत बीडीओ ने चयनित निर्धन परिवारों से हकीकत जानी। ब्लॉक क्षेत्र में पहली बैठक ग्राम पंचायत मलाजनी के सचिवालय परिसर में आयोजित की गई खंड विकास अधिकारी श्वेता गर्ग ने इस पंचायत क्षेत्र से चयनित किए गए 25 निर्धनतम परिवारों को बुलाकर उनकी आर्थिक स्थिति के बारे में तथा उनको प्राप्त हो रही सरकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी ली। प्रत्येक परिवार से उन्होंने अलग-अलग बात कर पूरी जानकारी तो हासिल की ही साथ ही समस्याओं को सुना गया। बच्चों की पढ़ाई लिखाई से लेकर परिवार के रोजगार के संबंध में जाना। उन्होंने सभी निर्धनतम परिवारों का डाटा एकत्र कर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं स...