इटावा औरैया, दिसम्बर 6 -- परसौआ में किसानों के हितों, योजनाओं और आर्थिक सुदृढ़ता पर केंद्रित भारतीय किसान यूनियन की गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम का संयोजन रामनारायण ने किया। मुख्य अतिथि पंजाब नेशनल बैंक किसान प्रशिक्षण केंद्र सैफई के निदेशक ने किसानों को उपलब्ध बैंकिंग सुविधाओं, सब्सिडी व ऋण योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ लेकर किसान स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ें । विशिष्ट अतिथि भाकियू जिलाध्यक्ष संजीव ने कहा कि यूनियन का उद्देश्य सिर्फ मांगें उठाना नहीं बल्कि किसानों की समस्याओं का समाधान करवाना है। विशिष्ट अतिथि प्रेम शाक्य ने कहा कि युवा स्वरोजगार अपनाएं। किसानों के लिए कई योजनाएं चल रही हैं लेकिन जानकारी के अभाव में किसान उनका लाभ नहीं ले पाते। बैंकिंग योजनाओं से लेकर पशुपालन और लघु उद्योग तक हर क्षेत्र में स...