इटावा औरैया, जून 15 -- योग दिवस मनाए जाने को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है । इसके साथ ही रविवार से योग सप्ताह की शुरुआत भी हो गई है। इस एक सप्ताह लगातार सुबह के समय योग कराया जाएगा। इसी क्रम में रविवार की सुबह जसवंत नगर तहसील के सभागार में योग कराया गया जिसमें बड़ी संख्या में कर्मचारी पहुंचे थे। योग प्रशिक्षक अनुज यादव ने इन सभी को योग कराया इसके साथ ही उन्होंने योग से होने वाले लाभ ही बताएं। उन्होंने योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया और यह बताया कि किस तरह से योग करने से शरीर को सेहतमंद रखा जा सकता है। ब्लॉक मुख्यालय पर भी योगाभ्यास कराया गया इसमें भी बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए। अब 21 जून तक नियमित रूप से इन स्थानों पर योगाभ्यास चलेगा। जिले की तहसील तथा ब्लॉक मुख्यालय में रविवार से 21 जून तक सुबह के समय नियमित रूप से योगाभ्यास ...