इटावा औरैया, नवम्बर 14 -- इटावा, संवाददाता। यूपी बोर्ड की परीक्षा कराए जाने के लिए विभिन्न विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। इसके लिए तैयारी चल रही है। परीक्षा केंद्र बने जाने के लिए स्कूलों ने अपना डिटेल ऑनलाइन कर दिया है। अब विद्यालय का भौतिक सत्यापन किया जाएगा और रिपोर्ट सौंपी जाएगी तब परीक्षा केंद्र बनाए जाने की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। यह कार्य जिले में उप जिलाधिकारियों के निर्देशन में किया जा रहा है। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी से कराई जा रही है। इस बार जिले में हाई स्कूल और इंटर के कुल मिलाकर 42 हजार 39 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे। उनके लिए परीक्षा केंद्र बनाए जाने है। पिछले साल यूपी बोर्ड की परीक्षा में जिले के 69 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था, जहां परीक्षा कराई गई थी। इस बार भी परीक्षा केंद्रों की संख्या...