इटावा औरैया, जनवरी 20 -- 24 और 25 जनवरी को यूपी दिवस मनाया जा रहा है । जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा । इसके तहत माध्यमिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक अतुल कुमार सिंह ने सभी प्रधानाचार्य के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं । प्रधानाचार्यों से कहा गया है कि 24 और 25 जनवरी को यूपी दिवस के संबंध में विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए ।आयोजन को लेकर विभाग की ओर से गाइडलाइन भी जारी की गई है। इसी के अनुरूप कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाना है। इसके साथ ही 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती भी मनाई जाएगी। जयंती का कार्यक्रम भी सभी विद्यालयों में होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...