इटावा औरैया, जनवरी 12 -- उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा सत्र 2026-27 में आयोजित किए जाने वाले सभी क्रिकेट ट्रायल के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। ट्रायल में प्रतिभाग के इच्छुक खिलाड़ियों को अनिवार्य रूप से यूपीसीए के आधिकारिक पंजीकरण पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण कराना होगा। पोर्टल पर पंजीकरण पूर्ण होते ही प्रत्येक खिलाड़ी की यूनिक पंजीकरण आईडी स्वतः तैयार हो जाएगी। इस संबंध में जिला क्रिकेट संघ जालौन के सचिव एवं यूपीसीए मीडिया कमेटी के सदस्य विकास कुमार शर्मा ने बताया कि पंजीकरण के दौरान खिलाड़ी को अपना नाम, पता, पिता का नाम, आयु, जिला एवं आयु वर्ग से संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन भरनी होगी। उन्होंने बताया कि पंजीकरण शुल्क 400 रूपये निर्धारित किया गया है, जिसका ई-चालान पोर्टल से ही प्राप्त होगा। ई-चालान की प्रति निकालकर खि...