इटावा औरैया, जनवरी 10 -- उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के मेडिकल कॉलेज परिसर में नवनिर्मित सेंट्रल मॉलिक्यूलर लैब का शुभारंभ कुलपति प्रो डॉ. अजय सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि यह अत्याधुनिक प्रयोगशाला अनुसंधान, शोध और सटीक चिकित्सा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी। कुलपति ने बताया कि सेंट्रल मॉलिक्यूलर लैब में संक्रामक रोगों और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की जांच डीएनए और आरएनए आधारित मॉलिक्यूलर तकनीकों से की जाएगी। इससे रोगों के सूक्ष्मतम कारणों की पहचान संभव होगी और मरीजों को अधिक प्रभावी व वैज्ञानिक उपचार मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि इन उन्नत जांच सुविधाओं से चिकित्सकों को सटीक निदान और रोगी के अनुसार व्यक्तिगत उपचार योजना तय करने में मदद मिलेगी। माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश कु...