इटावा औरैया, अक्टूबर 30 -- उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में अत्याधुनिक स्तन कैंसर क्लीनिक का शुभारंभ किया गया। कुलपति प्रो. डॉ. अजय सिंह ने कहा कि यह क्लिनिक न केवल विश्वविद्यालय के लिए बल्कि पूरे प्रदेश, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के लिए स्वास्थ्य सेवा का नया अध्याय साबित होगा। कुलपति ने कहा कि स्तन कैंसर क्लिनिक का शुभारंभ प्रदेश में कैंसर देखभाल को सशक्त और सुलभ बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। हमारा उद्देश्य है कि हर महिला, चाहे शहर में हो या गांव में, समय पर जांच कराए और उसे विश्वस्तरीय उपचार मिले। यह क्लिनिक रोगियों को समर्पित सेवा प्रदान करने के साथ ही समाज में स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता और शीघ्र पहचान की भावना को भी बढ़ाएगा।ऑकोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. कैलाश मित्तल ने बताय...