इटावा औरैया, मई 5 -- उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के फैकल्टी ऑफ़ नर्सिंग ने अंतरराष्ट्रीय मिडवाइफ दिवस धूमधाम से मनाया। कुलपति डा. पीके जैन ने सरस्वती पूजन व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कुलपति ने कहा कि मिडवाइफ सिर्फ प्रसव कराने वाली नहीं होतीं वे एक मार्गदर्शक व सलाहकार भी होती हैं और कई बार मां और नवजात के लिए जीवन की डोर भी होती हैं। उनका काम किसी भी स्वास्थ्य प्रणाली की रीढ़ होता है, खासकर ग्रामीण और आपातकालीन परिस्थितियों में। फैकल्टी ऑफ़ नर्सिंग संकायध्यक्ष प्रोफेसर बीजू बीजू ने कहा कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय मिडवाइफ दिवस की थीम"हर संकट में महत्वपूर्ण"झ्र मिडवाइफ है । हमारे विभाग की शिक्षिकाएँ, छात्राएँ और मिडवाइफ पेशे से जुड़ी सभी इस महान कार्य को पूरी निष्ठा के साथ निभा रही हैं सभी का योगदान अमूल्य है। क...