इटावा औरैया, जनवरी 4 -- संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा में शहर के अजीत नगर निवासी अपार हर्ष चंद्रा ने पहली बार में 51 वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। परीक्षा उन्होंने 10 अगस्त 2025 को दिल्ली में दी थी। परीक्षा परिणाम आने के बाद परिवार के सदस्यों के साथ आसपास के लोगों ने उनको फूल माला पहनाकर स्वागत किया। अपार हर्ष चंद्रा के पिता डा. अनिल कुमार इटावा जिला महिला अस्पताल में सीएमएस के पद पर तैनात हैं। जबकि उनकी मां डा. पुष्पलता आर्मी हास्पिटल में चिकित्साधिकारी के पद पर तैनात रही हैं। दादा नाथूराम भी रेलवे में लेखाकार के पद से सेवानिवृत्त हैं, जबकि दादी गृहणी हैं। छोटे भाई श्रेयांश हर्ष चंद्रा एमबीबीएस कर रहे हैं। सेंटमेरी इंटर कालेज से 2015 में हाईस्कूल टॉप करने वाले अपार को 11 जुलाई 2015 को केंद्रीय शिक...