इटावा औरैया, नवम्बर 17 -- इटावा, संवाददाता सदर विधानसभा क्षेत्र में सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्र के प्रति योगदान के सम्बन्ध में जागरुक करने के उद्देश्य से यूनिटी मार्च पदयात्रा'''' निकाली गई। यह पदयात्रा बसरेहर ब्लॉक के ग्राम किल्ली से शुरू हुई और नगला नधा होते हुए अतर सिंह महाविद्यालय चितभवन पहुंची। जहां जनसभा हुई। पूरे मार्ग में सरदार पटेल अमर रहें के नारे लगते रहे। मुख्य अतिथि महिला कल्याण निगम की उपाध्यक्ष कमलावती सिंह ने कहा कि सरदार पटेल का अदम्य संकल्प और अटूट नेतृत्व ही सशक्त और एकजुट भारत की मजबूत नींव है। राष्ट्रीय एकता के निर्माता सरदार वल्लभ भाई पटेल ने स्वतंत्रता के बाद 560 से अधिक रियासतों को एक राष्ट्र में एकीकृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि यह यात्रा सरदार पटेल के आदर्शों...