इटावा औरैया, नवम्बर 28 -- यूट्यूबर और बिग बॉस में प्रतिभाग कर चुके मृदुल तिवारी गुरुवार को शहर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। उनके आगमन की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में युवा समर्थक सड़क पर उतर आए। समर्थकों ने उत्साह में यातायात नियमों की अनदेखी करते हुए बिना किसी परमिशन के जुलूस निकाला। इस दौरान कई युवक कार की छत पर बैठकर नारेबाजी करते और मोबाइल से वीडियो बनाते दिखाई दिए, जिससे सड़क पर आवागमन कई मिनटों तक प्रभावित रहा। यातायात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और वीडियो फुटेज के आधार पर वाहनों की पहचान शुरू की। जांच में सामने आया कि जुलूस में शामिल आठ वाहनों ने गंभीर रूप से ट्रैफिक नियम तोड़े थे। इन सभी पर प्रति वाहन पांच हजार रुपये के हिसाब से कुल 40 हजार रुपये का चालान किया गया। इसके अलावा एक अन्य वाहन पर खतरनाक...