इटावा औरैया, अक्टूबर 28 -- धौलपुर में युवक ने अपनी रिश्तेदार युवती से अनबन होने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह खेत के किनारे नीम के पेड़ से उसका शव लटका मिला। युवक की जेब से मिला सुसाइड नोट उसकी मौत की वजह बयान कर गया। इसमें उसने अपनी दोस्त युवती से अनबन का जिक्र किया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई और परिवार में कोहराम मच गया। धौलपुर निवासी 22 वर्षीय शिवकुमार पुत्र रोशनलाल पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। वह अपनी एक रिश्तेदार युवती से फोन पर बात करता था, जो एमपी के भिंड में रहने वाली है। दोनों के बीच पिछले कुछ दिनों से अनबन चल रही थी, जिसके चलते युवक काफी तनाव में था। रविवार की रात भी उसने घर पर सामान्य तरीके से पिता और भाइयों के सा...