इटावा औरैया, अप्रैल 28 -- शादी से चार दिन पहले युवती का अपहरण करने वाले बदमाशों को पुलिस की दो टीमे तलाश में लगाई गई हैं। जिसमें सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस बदममाशों की तलाश में जुटी हुई है। घटना के बाद दुल्हन के परिवार में मातम छाया हुआ है। क्षेत्र के एक गांव से 25 अप्रैल की रात औरैया थाना अयाना के कुशाल का पुर्वा में रहने वाले आवू, रहटौली के मोहित व दो अज्ञात बदमाश मां के आरोप के मुताबिक एक युवती को शादी के चार दिन पहले घर से जबरिया उठा ले गए। जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए सीओ नागेन्द्र चौबे के नेतृत्व में सर्विलांस सहित दो टीमें लगाई गई हैं। पुलिस युवती को जल्द खोजने का दावा कर रही है। बताते चलें कि उक्त युवती की 29 अप्रैल को शादी होनी थी, जिससे युवती की परिवार की खुशियां गम में बदल गई। एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया कि यु...