इटावा औरैया, मई 4 -- कस्बा के एक मोहल्ले की युवती ने अश्लीलता फैलाने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में कंधेशी पचार के आदित्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामला सोशल मीडिया के जरिये छेड़छाड़ और मानसिक प्रताड़ना से जुड़ा है। पीड़िता ने स्थानीय थाने में दी गई तहरीर में बताया 24 अप्रैल को आरोपी आदित्य ने उसकी अश्लील फोटो बनाकर वायरल कर दी। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। घटना से युवती और उसका परिवार काफी परेशान है। पुलिस ने युवती की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...