इटावा औरैया, नवम्बर 3 -- एक महिला रविवार शाम करीब चार बजे अपने बेटे के साथ कस्बे से बाजार कर घर लौट रही थी। तभी कस्बे से सवार टेम्पो में युवक चढ़ गया और रास्ते में महिला के साथ अश्लील हरकत करने लगा। जब उसने विरोध किया तो युवक ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। पीछे बैठे महिला के बेटे ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया। महिला ने घर पहुंचकर सोमवार सुबह परिजनों के साथ थाने पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी युवक भी महिला के ही गांव का रहने वाला है। घटना के बाद सुबह से लेकर शाम तक थाना परिसर के बाहर कस्बा दोनों पक्षों के बीच सुलहनामा कराने की कोशिशें चलती रहीं, लेकिन देर शाम तक महिला पक्ष समझौते को तैयार नहीं हुआ। प्रभारी निरीक्षक बलराम मिश्रा ने बताया कि युवक ने शराब के नशे में महिला से...