इटावा औरैया, मई 17 -- शनिवार सुबह एक युवक घर पर लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। युवक ने आरोप लगाया कि मामूली विवाद में पत्नी ने उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर हालत में युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पत्नी घटना के बाद घर से गायब है। पुलिस पत्नी की तलाश में जुटी हुई है। क्षेत्र के मोहरी गांव में शनिवार सुबह 28 वर्षीय सचिन लहूलुहान हालत में मिला उसका गला किसी धारदार हथियार से कटा हुआ था। परिजन गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज ले गए जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घर में सचिन और उसकी पत्नी रहते हैं। उसकी पत्नी घर से लापता है, पुलिस को शक है कि घटना में पत्नी की संलिप्तता हो सकती है। पुलिस गांव पहुंचकर जांच में जुट गई है और संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। प्रभारी निरीक्षक बलराम मिश्रा ने बताया सचिन और उसकी पत्नी के ब...