इटावा औरैया, नवम्बर 25 -- सोमवार देर रात हाईवे किनारे घायलावस्था में मिले युवक ने 50 शैय्या अस्पताल में उपचार के दौरान डॉक्टर से अभद्रता कर दी। पुलिस गश्त दल को युवक सड़क किनारे सिर में चोट लगने के साथ बेहोशी की हालत में मिला था। पास में उसकी बाइक भी गिरी हुई थी। पुलिस उसे उपचार के लिए अस्पताल लाई, जहां ड्यूटी पर तैनात ईएमओ डॉ. रविंद्र साहू उसके घाव का इलाज कर रहे थे। इसी दौरान युवक ने सपा मुखिया का टैटू दिखाते हुए डॉक्टर का गिरेबान पकड़ लिया और धक्का-मुक्की की, जिससे डॉक्टर की गर्दन पर खरोंचें आ गईं। घटना के समय अस्पताल में पुरुष स्टाफ का अभाव था। डॉ. साहू ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घायल युवक को बाद में परिवार के सुपुर्द कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...