इटावा औरैया, मई 24 -- समोसे बेचने वाले को बाइक पर लिफ्ट देकर टप्पेबाजों ने जेब काटकर दस हजार रुपये पार कर दिए। घटना की जानकारी होने पर समोसे वाले शोर मचाया तो टप्पेबाज भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है। पाली बम्बा निवासी रामू पोरवाल ने बताया कि वह पाली बम्बा चौराहे के पास समोसे का ठेला लगाता है। शनिवार दोपहर तीन बजे पुत्री की गोद भराई के लिए दस हजार रूपये बैंक से लेकर अपने ठेले पर आ रहा था, तभी दो बाइक सवार टप्पेबाज आए और पेट्रोल पंप का पता पूछते हुए लिफ्ट देकर आगे छोड़ने की बात कही, बातों में आकर वह बाइक पर बैठ गया और रास्ते में जेब काटकर दस हजार रुपये पार कर दिए। जेब काटने के बाद मुझे कुछ ही दूरी पर मोतीगंज मोहल्ले में उतार दिया। बाइक से उतरते ही जैसे जेब कटी देखी तुरंत शोर मचाया। शोर सुनकर दोनों बाइक सवार मौके से भाग...