इटावा औरैया, जनवरी 16 -- बिना बताए घर से निकले युवक का शव सड़क किनारे खेत की नाली में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। ऊसराहार थाना क्षेत्र के कीरतपुरा गांव निवासी 38 वर्षीय राजीव बाथम पुत्र रामशरण बाथम का शव शुक्रवार को खिलचीपुर-कदमपुर मार्ग के किनारे स्थित एक खेत में पानी जाने के लिए बनी नाली में पड़ा मिला। सुबह खेत की ओर गए ग्रामीणों ने शव पड़ा देखा तो गांव में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचे मृतक के भाई सत्यभान बाथम ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बलराज भाटी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर ...