इटावा औरैया, नवम्बर 11 -- बिठौली बंसरी निवासी माधव सिंह की मौत के बाद गांव में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। मंगलवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। चार थानों की पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अंतिम यात्रा निकाली गई, ताकि किसी तरह की स्थिति न बिगड़े। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अंतिम संस्कार के दौरान परिजनों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी पक्ष पहले से ही विवाद करता रहा है और गांव में माहौल खराब करने की कोशिशें करता रहा है। इधर, पुलिस ने हत्या की धारा में मामला तरमीम कर दी है और आरोपी नाहर सिंह के बाद बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश तेज कर दी है। प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस टीमें संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही ...