इटावा औरैया, जुलाई 22 -- नगला भग्गी के रहने वाले दिनेश कुमार का 18 वर्षिय बेटा टिंकू सोमवार देर शाम को अचानक घर के बाहर गश खाकर जमीन पर गिर पड़ा। परिजन पड़ोसियों की मदद से उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद युवक के परिजन बिना पुलिस कार्रवाई के शव को अपने साथ ले गए। मृतक युवक के चचेरे भाई गुलशन ने बताया नशे में जमीन पर गिर गया था। मृतक घर का इकलौता बेटा था, 20 दिन पहले ही घर आया था। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...