इटावा औरैया, मई 18 -- रेलवे के द्वारा पैसेंजर ट्रेनों का रूट बदलना यात्रियों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है। सुबह 11:00 बजे के बाद इटावा से टूंडला व फिरोजाबाद के साथ अन्य स्थानों के लिए कोई पैसेंजर ट्रेन नहीं है जिसके कारण यात्रियों को इस भीषण गर्मी में 4 से 5 घंटे स्टेशन पर बैठकर ट्रेन का इंतजार करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। यात्रियों ने मांग की है कि कानपुर टूंडला पैसेंजर को पहले की तरह ही चलाया जाए या फिर ग्वालियर पैसेंजर को टूंडला के लिए सुबह 11 बजे के बाद इटावा से चलाया जाये। रेलवे ने कानपुर टूंडला तथा ग्वालियर इटावा पैसेंजर के रूट में 11 अप्रैल से परिवर्तन किया है। गाड़ी संख्या 64603 कानपुर इटावा पैसेंजर जो सुबह 10:00 बजे इटावा आकर 10:05 बजे टूंडला जाती थी अब इस ट्रेन को 64642 पैसेंजर ट्रेन बनाकर इटावा से ग्वालियर भेजा जाता है। इ...