इटावा औरैया, नवम्बर 6 -- इकदिल (इटावा), संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा पर आसई घाट पर यमुना में स्नान करते समय चचेरे भाई डूब गए। एक को बचा लिया गया लेकिन दूसरा लापता हो गया। आसपास के लोगों ने बताया कि नहाने के दौरान दोनों रील बना रहे थे, अचानक गहराई में चले गए। खबर लिखे जाने तक लापता युवक की तलाश जारी थी। लवेदी क्षेत्र के गांव मूसेपुरा निवासी राजीव चौहान का 20 वर्षीय बेटा रोहित उर्फ छोटू बुधवार सुबह अपने चचेरे भाई अमित उर्फ साहिल पुत्र देवेन्द्र सिंह और कुछ अन्य साथियों के साथ कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के लिए आसई घाट गया था। सुबह करीब नौ बजे स्नान करने के दौरान घाट से करीब 50 मीटर दूर यमुना के पानी में खड़े होकर दोनों मोबाइल से रील बनाने लगे। अचानक अमित का पैर फिसल गया और वह पानी में डूबने लगा। यह देख रोहित तुरंत उसकी ओर तैरकर पहुंचा और पकड़न...