इटावा औरैया, नवम्बर 6 -- सई घाट पर कार्तिक स्नान के दौरान यमुना में डूबे 20 वर्षीय रोहित चौहान का गुरुवार को भी पता नहीं चल सका। बुधवार को देर शाम रोशनी कम होने के कारण सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया था, लेकिन गुरुवार सुबह होते ही एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की टीम दोबारा यमुना नदी में उतरी। घटना के दो दिन बीतने के बाद भी युवक का कोई सुराग न मिलने से परिजन बदहवास स्थिति में घाट किनारे बैठकर रोते-बिलखते देखे गए। ग्राम मूसेपुरा निवासी रोहित चौहान उर्फ छोटू अपने चचेरे भाई अमित के साथ कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए गया था। तभी अमित डूबने लगा, ये देखकर उसने अमित को तो किसी तरह बचा दिया। लेकिन रोहित तेज धारा में बह गया और निकल नहीं सका। जानकारी के बाद उसकी तलाश शुरू की गी थी। बुधवार को न मिलने से गुरुवार सुबह एसडीआरएफ टीम, पीएसी ने मोटरबोट और डाइविं...