इटावा औरैया, जनवरी 3 -- बढ़पुरा थाना क्षेत्र के यमुना नदी पुल पर शुक्रवार की रात एक 70 वर्षीय वृद्ध ने यमुना नदी से छलांग लाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीर अंशू शर्मा निवासी कानपुर नगर ने वृद्ध को नदी में कूदता देख उसे बचाया और बदहवाश हालत में रात्रि में जिला अस्पताल लाकर उसे इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने वृद्ध को इमरजेंसी पुरुष वार्ड के बेड नंबर तीन पर भर्ती कर उसका उपचार शुरु किया। लेकिन शनिवार दोपहर 12 बजे अज्ञात वृद्ध बिना किसी स्टाफ को बताए वार्ड से लापता हो गया। इससे इमरजेंसी स्टाफ में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड स्टाफ ने वृद्ध के लापता होने की संबंध में सूचना नजदीकी थाना पुलिस को भिजवाया। ड्यूटी डाक्टर राहुल गुप्ता ने बताया कि लापता वृद्ध के संबंध में सूच...