इटावा औरैया, नवम्बर 27 -- इटावा, संवाददाता। मृत्युंजय मां पीतांबरा परिवार द्वारा शहर में 1108 कुंडीय महायज्ञ करने के बाद यमुना घाट पर पांच कुंडीय हवन एवं सामूहिक आरती कार्यक्रम किया गया। यज्ञाधीश रामदास महाराज के सानिध्य में आचार्य अनूप एवं उनके सहयोगी आचार्यों ने हवन हेतु उपस्थित हुए यजमानों से विधिवत पूजन करके मां पीतांबरा एवं मृत्युंजय महादेव के नाम की आहुतियां डलवाईं। सभी ने यमुना माई की सामूहिक आरती की। हवन करने के लिए आए श्रद्धालुओं की इतनी अधिक भीड़ हो गई कि कुंडों पर बैठने के लिए जगह कम पड़ गई और लोगों ने खड़े होकर आहुतियां डालीं। रामदास महाराज ने बताया कि महीने में एक बार शनिवार शहर में विभिन्न स्थानों पर पांच कुंडीय हवन किए जाने कार्यक्रम बनाया गया है। यमुना घाट के हवन, आरती कार्यक्रम में डा. विद्याकांत तिवारी, पंकज तिवारी बबलू महे...