इटावा औरैया, अगस्त 24 -- सिविल लाइन के ग्राम सिलायता में खेत पर फसल देखने निकले युवक के लापता होने की घटना का अभी तक सुराग नहीं लग पाया है। परिजनों और ग्रामीणों के साथ-साथ पुलिस व गोताखोरों की लगातार तलाश के बावजूद युवक का कुछ पता नहीं चल सका है। घटना के तीसरे दिन भी यमुना नदी में तलाशी अभियान जारी है। 21 अगस्त की शाम चार बजे के करीब 22 वर्षीय युवक राजकुमार पुत्र रामजीत खेत पर फसल देखने गया था, जिसके बाद वह रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों ने देर शाम तक घर न लौटने पर खोजबीन की लेकिन जब कोई पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नदी में तलाश शुरू कराई, लेकिन अब तक सफलता हाथ नहीं लगी है। गांव वालों का मानना है कि राजकुमार यमुना नदी में अचानक गिरकर डूब गया होगा, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी ह...