इटावा औरैया, दिसम्बर 19 -- इटावा महोत्सव पंडाल में आयोजित म्यूजिकल नाइट में इटावा के बेटे व बॉलीवुड सिंगर श्रीनाथ ने अपनी प्रस्तुति दी। म्यूजिकल नाइट का शुभारंभ एडीएम न्यायिक संदीप कुमार श्रीवास्तव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया।बॉलीवुड गायक श्रीनाथ ने तेरी पावन धारा में बसते हैं चारों धाम, मां गंगे तुम्हे प्रणाम, नमामि गंगे गाकर श्रोताओं को मंत्रुमुग्ध कर दिया। उन्होंने परचम, नाम तेरा,आजा रे, बिजुरिया, सूफी जिलेदार सहित एक से बढ़कर एक बालीवुड व एल्बम सॉन्ग सुनाकर श्रोताओं का दिल जीत लिया। इसी के साथ पंजाबी व बालीवुड ग्रुप डांस में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से पंडाल में धमाल मचा दिया। रात आठ बजे शुरू हुई म्यूजिकल नाइट देर रात चली, ऐसे में महोत्सव पंडाल में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। रंगारंग कार्यक्रम...