इटावा औरैया, दिसम्बर 1 -- क्षेत्र के गांव कर्बाखेड़ा के एक गेस्ट हाउस में आयोजित विवाह समारोह में गर्म खाने को लेकर मौसेरे साले पर कटार से हमला करने वाले दूल्हा और उसके पिता को गिरफ्तार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। इकदिल के एक गांव निवासी ने अपनी पुत्री की शादी ऊसराहार के हवेलिया निवासी चंद्र भान के पुत्र आकाश बाबू से तय की थी। 28 नवंबर को बारात संजय पैलेस गेस्ट हाउस पहुंची और रस्में शुरू हुईं। इसी दौरान दूल्हे के पिता और भाइयों ने बारातियों के लिए गर्म भोजन कराने की मांग की। थोड़ी ही देर में बात विवाद में बदल गई और दोनों पक्षों में गाली-गलौज शुरू हो गई। विवाद बढ़ने पर दूल्हा आकाश बाबू आपा खो बैठा और हाथ में पकड़ी कटार से अपने मौसेरे साले विक्की के पेट में वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया...