इटावा औरैया, अक्टूबर 27 -- रवी सीजन के आगमन के साथ ही ताखा क्षेत्र में आलू की बुवाई शुरू हो गई है। ऊसराहार आसपास के गांवों में किसानों ने खेतों में हल चलाना और बीज डालना प्रारंभ कर दिया है क्षेत्र में लगभग 4 हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि पर आलू की खेती की जाती है जो यहां की प्रमुख नकदी फसल मानी जाती है। आलू की बुवाई का यह सिलसिला 20 अक्टूबर से शुरू होकर 15 नवंबर तक चलता है। किसान इस सीजन में समय से बुवाई कर अधिक उत्पादन प्राप्त करने के प्रयास में जुटे हैं। अधिकतर किसान अगेती फसल के रूप में उगाए गए बासमती धान की कटाई के बाद उन्हीं खेतों में आलू की बुवाई करते हैं। खेतों की जुताई के साथ खाद व सिंचाई की व्यवस्थाएं पहले से कर ली जाती हैं ताकि पौधरोपण के बाद फसल तेजी से बढ़ सके। क्षेत्र के आलू किसान जयवीर बताते हैं कि इस बार मौसम आलू की बुवाई के अ...