इटावा औरैया, जनवरी 15 -- कोतवाली क्षेत्र में आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर मॉडर्न तहसील के सामने सर्विस रोड पर बुधवार रात करीब 12 बजे मोरंग से लदे एक डंपर में पीछे से आ रहे टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में टैंकर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक केबिन में फंस गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मोरंग लदे डंपर ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे से आ रहा टैंकर संभल नहीं सका और सीधा डंपर में जा भिड़ा। टक्कर इतनी तेज थी कि टैंकर का केबिन पूरी तरह चकनाचूर हो गया और चालक अंदर ही बुरी तरह फंस गया। हादसे की सूचना मिलते ही हाईवे पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिसकर्मियों ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया। टैंकर ड्राइवर की हालत गंभीर बनी हुई थी और वह केबिन में फंसा होने के कारण बाहर नहीं निकल पा रहा था। क...