इटावा औरैया, अक्टूबर 12 -- चंबल पुलिस पिकेट पर शनिवार रात मोरंग लदा एक ओवरलोड ट्रक पकड़ा गया। पुलिस ने इसे सीज कर थाना परिसर में खड़ा कर दिया है। पुलिस चौकी इंचार्ज रवींद्र कुमार ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश के तहत वे शनिवार रात चंबल पुलिस पिकेट पर ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान भिंड से इटावा की ओर जा रहे मोरंग लदे ओवरलोड ट्रक को घेराबंदी कर पकड़ा गया। इस मामले में आरटीओ और माइनिंग विभाग को आवश्यक कार्रवाई के लिए सूचित कर दिया गया। ओवरलोड ट्रक से एक लाख तीस हजार रुपये की जुर्माना वसूला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...