इटावा औरैया, जनवरी 15 -- एमपी से मोरंग खनन कर सहसों थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में परिवहन का कारोबार सहसों पुलिस के सहयोग से खूब फलफूल रहा है। यहां वगैर एंट्री वाले ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ कर पुलिस एक महीने का हिसाब बराबर करती है। ऐसी ही एक डील सीओ से शिकायत के बाद फेल हो गई। जिसमें मोरंग भरी ट्रैक्टर ट्राली पर कार्रवाई के साथ सिपाही के खिलाफ भी जांच शुरू हुई है। सहसों थाना पुलिस ने बुधवार शाम लगभग साढ़े सात बजे थाना क्षेत्र के चौरेला मधुपुरा मार्ग के गांव गढ़ीमंगद के पास मोरंग भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को थाना के एक सिपाही ने पकड़ लिया। यहां से सिपाही ट्रैक्टर चलाकर थाने ला रहा था। इसी दौरान खनन माफिया के दलाल सिपाही के संपर्क में आ गए व हनुमंतपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास लखना-सिंडौस मार्ग किनारे मोरंग भरी ट्रैक्टर ट्राली खड़ी ...