इटावा औरैया, मई 24 -- बलरई क्षेत्र के नगला रामसुन्दर गांव में शुक्रवार रात एक घर में मोमबत्ती से आग लगने से गृहस्थी जलकर राख हो गई। घटना में करीब एक लाख रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। रामसुन्दर के रहने वाले शिवराज सिंह भदौरिया उर्फ बंटू के घर में उनके बच्चों ने मोमबत्ती जलाई थी। अचानक मोमबत्ती गिरने से पास में रखे कपड़ों में आग लग गई, जो देखते ही देखते पूरे घर में फैल गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने पास के सबमर्सिबल पंप को जेनरेटर से चालू कर एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि सूचना के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग बुझा ली गई थी। सामाजिक कार्यकर्ता के.पी. तौमर ने बताया कि बुधवार रात तेज आंधी में गांव के चार बिजली के पोल टूट गए थे, जिससे बिजली ...