औरैया, अप्रैल 18 -- सहार थाना क्षेत्र में पीड़ित पति से मोबाइल रिचार्ज कराने के मामले में एक दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। पीड़ित पति फोन कर दरोगा को पत्नी की तलाश करने की गुजारिस कर रहा था। इसी दौरान दरोगा ने कहा कि मोबाइल का रिचार्ज खतम हो गया है। रिचार्ज करा दो। मामले में दरोगा की बातचीत की आडियो क्लिप वायरल हुई है। सहार थाना क्षेत्र निवासी एक पीड़ित युवक की पत्नी 22 मार्च 2025 को सहार मेला से गायब हो गई थी। वह अपने पति के साथ मेला देखने आई थी और यहीं से गायब हो गई। पीड़ित पति ने पुलिस को सूचना दी। गुमशूदगी दर्ज होने के बाद पीड़ित पति ने विवेचक दरोगा धर्मेंद्र सिंह को फोन कर पत्नी को खोजने की गुजारिश करने लगा। इस बीच दरोगा ने कहा कि उसका रिचार्ज खतम हो गया है। वह रिचार्ज करा दे। कल मिलने पर उसे पैसे दे देगा। इसके बाद पुलिस ने उसकी पत्...