इटावा औरैया, अक्टूबर 12 -- विगत वर्षों की भांति इस वर्ष मोतीझील वाले सैयद बाबा का 21वां सालाना उर्स मुबारक बड़े ही उत्साह और शानोशौकत के साथ आयोजित किया गया। उर्स का समापन कुल शरीफ के साथ हुआ। उर्स में देश मे अमनचैन की दुआ हुई। उर्स के आयोजक अरशद मंसूर व ज़फर मंसूर के नेतृत्व में उर्स के पहले दिन बाद नमाजे जोहर कुरान ख्वानी हुई, बाद नमाज ईशा श्रद्धालुओं ने दरगाह पर चादर व गामर पेश कीं। उसके बाद महफिल ए समा (कवाली) का आयोजन हुआ जिसमें इकराम पेन्टर वारसी कव्वाल फ़ीरोजाबाद कलाम पेश करते हुए कहा कि गुम्बदे खिजरा का मंजर देख ले ये आफताब वो करम कर दें अगर ये मुस्तफा की बात है। मेरा आका मेरा मौला बड़ी शान वाला है गिलाफे काबा के मानिंद है शानों पर वो कमली। उर्स के दूसरे दिन सुबह 10 बजे महफिल ए रंग का आयोजन हुआ उसके बाद दोपहर एक बजे हजरत मोतीझील वाले...